Type Here to Get Search Results !

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 : बिहार लघु उद्यमी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन, इस दिन से शुरू होगा, सभी को मिलेगा, दो – दो लाख रुपया,

 



Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 : जय हिंद दोस्तों आज़ आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि लघु उद्यमी योजना क्या है और इसका क्या बेनिफिट है और यह योजना का लाभ कौन-कौन ले सकता है,  पूरी जानकारी बताएंगे बिहार लघु उद्यमी योजना से रिलेटेड तो आप सभी इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़िएगा ताकि, आप सभी को बिहार लघु उद्यमी योजना से संबंधित पूरी जानकारी मिल सके, दोस्तो अगर आप भी चाहते हैं बिहार सरकार द्वारा लघु उद्यमीयोजनाके तहत ₹200000 का लाभ दिया जाता है !!!

Bihar Laghu Udhyami Yojana Online 2024 : Overall

Name of The State

Bihar

Article Name

Bihar Laghu Udhyami Yojana Online 2024

Article Type

Latest Update/ Sarkari Yojana

Amount

2 Lakh Per Family

Online Apply Start Date

September 2024

Online apply Last Date

September 2024

Purpose

Loan

Official website

Click Here




Bihar Laghu Udhyami Yojana Online Apply 2024

दोस्तों यदि आप बिहार के गरीब परिवार से आते हैं तो बिहार सरकार के तरफ से ₹200000 का लाभ लेकर आप अपना उद्योग लगा सकते हैं और अपना स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं |दोस्तों bihar laghu udyami yojana apply online करने के लिए लिंक को जारी कर दिया गया है | जिसका आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिया जाएगा | और bihar laghu udyog yojana 2024 apply online का आवेदन september 2024 से शुरू किया जाएगा जिसका अंतिम तिथि अक्टूबर 2024 तो आप ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन लिया जाएगा |

ऑफीशियल नोटिस जल्द ही जारी होगा

इस योजना का लाभ बिहार राज्य सरकार के द्वारा दिया जाएगा | बिहार सरकार के तरफ से अगले 5 वर्षों में गरीब परिवारों पर ढाई लाख करोड रुपए खर्च करेगी सरकार  नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान |

Bihar laghu udyami yojana documents required – आवेदन हेतु किन दस्तावेजो की पड़ेगी जरुरत?

  • आयु का सत्यापन संबंधित दस्तावेज (मैट्रिक सर्टिफिकेट जिसपे जन्म तिथि अंकित हो / जन्म प्रमाण पत्र /पैन कार्ड/ आधार कार्ड)
  • आधार कार्ड
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मासिक पारिवारिक आय का प्रमाण पत्र* (अंचल कार्यालय द्वारा निर्गत)
  • बैंक स्टेटमेंट / रद्द चेक / पासबुक* (जिसमे खाता संख्या और IFSC कोड अंकित हो)
  • हस्ताक्षर की फोटो और
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (आवश्यकतानुसार) आदि।

Bihar Laghu Udyami Yojana Eligibility – अनिवार्य योग्यता क्या चाहिए?

  • सभी आवेदक, बिहार राज्य के  मूल निवासी  होने चाहिए.
  • आवेदक की आयु  कम से कम  18 साल और  ज्यादा से ज्यादा 50 साल होनी  चाहिए,
  • लाभार्थी के आधार कार्ड  पर ” बिहार का पता ”  होना चाहिए,
  • आवेदक परिवार,  सामाजिक व आर्थिक रुप  से  गरीब  होना चाहिए,
  • परिवार की  मासिक आय ₹6,000 रुपय से अधिक नहीं होनी चाहिए और
  • पिरवार का कोई भी दस्य  सरकारी नौकरी  मे होना चाहिए आदि।

 

बिहार में सभी जाति के 94 लाख परिवारों को मिलेंगे 2-2 लाख

इसके तहत बिहार में चिन्हित 94 लाख 33 हजार 312 गरीब परिवारों के एक-एक सदस्य को दो-दो लाख रुपए सहायता राशि के रूप में मिलेंगे। ये सभी वर्गों के लोगों को दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जातीय गणना के बाद ही गरीब परिवारों को दो-दो लाख रुपए देने की घोषणा की थी।

उन्होंने बताया कि ये राशि लाभुकों को तीन किश्तों में दी जाएगी। पहले साल 25 फीसदी, दूसरे साल 50 फीसदी और तीसरे साल 25 फीसदी राशि देय होगी। ये योजना पांच वर्षों के लिए लागू की गई है। वर्ष 2023-24 में 250 करोड़ रुपए, 2024-25 में सांकेतिक रूप से 1,000 करोड़ रुपए, कुल 1,250 करोड़ की राशि पर प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

बिहार लघु उद्यमी योजना का राशि कितने किश्तों में मिलेगी राशि, जान लीजिए

दोस्तों बता दें कि लाभुकों को तीन किश्तों में राशि दी जाएगी. इसमें पहले साल 25 प्रतिशत, दूसरे साल 50 प्रतिशत जबकि तीसरे व अंतिम साल में 25 प्रतिशत राशि दी जाएगी. फिलहाल यह योजना पांच वर्षों के लिए लागू की गयी है. जिसमें पहले साल यानी 2023-24 में 250 करोड़ और 2024-25 में 1,000 करोड़ रुपए पर प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है।

लघु उद्यमी के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि जान लीजिए
इस योजना के लिए उच्च स्तरीय कमेटी भी बनाई गई है. जिला स्तर पर भी कमेटी रहेगी. ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन आएगा. 5 वर्षों की यह योजना है. लघु उद्यमी योजना के लिए ऑनलाइन की प्रक्रिया सितंबर 2024 से ही ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा और यह अक्टूबर 2024 तक चलेगा।

Important Links 




Apply online

Click Here

 Download Official Notice

Click Here

Official Website

 Click Here

Latest Jobs

Click Here

All Scholarship Related Information

Click Here 

Sarkari Yojana

Click Here

Join Social Media Group 

 WhapsApp Group 

WhatsApp Channel 

Apply online

Click Here





Post a Comment

0 Comments

Contact Form

Name

Email *

Message *